नशे में बाइक स्टार्ट की और हो गया फुर्र, सुबह होश आते ही थाने पहुंचा युवक... पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 12:16 PM (IST)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रेलवे प्रमोशन परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंचे सीबीआई के एक इंस्पेक्टर की बाइक चोरी हो गई। यह मामला तब सामने आया जब सीबीआई की टीम छापेमारी करने के बाद इंस्पेक्टर की बाइक को गायब पाया। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक व्यक्ति शराब की दुकान से बाहर निकला और अपनी दोपहिया चाबी से इंस्पेक्टर की बाइक स्टार्ट कर ले गया।

नशे में CBI इंस्पेक्टर की बाइक लेकर निकला युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई के इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने इलाके में बाइक की तलाश की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। इसके बाद मुगलसराय पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि शराब की दुकान से निकला व्यक्ति बाइक लेकर चला गया था।

सुबह नशा उतरते ही भागा-भागा थाने पहुंचा युवक
गलती का एहसास होते ही बाइक चुराने वाले युवक ने थाने पहुंचकर माफी मांगी और बाइक लौटा दी। उसने बताया कि वह शराब के नशे में था और अपनी गाड़ी समझकर बाइक ले गया था। सुबह नशा उतरने के बाद उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने बाइक वापस करने का फैसला किया।

रेलवे प्रमोशन परीक्षा पेपर लीक मामले में 26 संदिग्ध गिरफ्तार
सीबीआई अधिकारी ने बड़ी सिद्दत दिखाई और बाइक चोरी का मामला दर्ज नहीं किया। दरअसल, सीबीआई की टीम ने रेलवे प्रमोशन परीक्षा पेपर लीक मामले में 26 संदिग्धों को गिरफ्तार किया और 1.2 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की थी, इस कारण अधिकारी ने इस घटना को नजरअंदाज किया। इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस महकमे में हलचल मच गई, लेकिन अंत में मामला शांति से हल हो गया और इंस्पेक्टर को अपनी बाइक वापस मिल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static