शिक्षक या जल्लाद? इंग्लिश ना बोल पाने पर बच्चे को बेरहमी से पीटा, हालत देख कांप उठे परिजन
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 09:11 AM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक ट्यूशन टीचर ने अपने छात्र को सिर्फ इस कराण से बेरहमी से पीटा क्योंकि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था। शिक्षक ने छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की थी कि बच्चा खून से लथपथ हो गया और उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मोहल्ले का है। जहां की स्थानीय निवासी रेखा ने बताया कि उनका बेटा एक टीचर से ट्यूशन पढ़ता है। बीते सोमवार को जब बच्चा अपना होमवर्क नहीं कर पाया, तो शिक्षक ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। रेखा का कहना है कि टीचर ने इतनी जोर से मारा कि शिक्षक का डंडा तक टूट गया।
इंग्लिश याद ना होने पर मासूम को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा
बताया जा रहा है कि जब बच्चा खून से सना हुआ घर पहुंचा, तो परिवार के लोग हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत बच्चे को लेकर थाना कोतवाली पहुंचे और आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित बच्चे ने बताया कि टीचर उसे स्कूल में भी पढ़ाते हैं। बच्चा कहता है कि उसे इंग्लिश का सब्जेक्ट याद नहीं होता, जिस पर शिक्षक ने गुस्से में आकर उसे बेरहमी से पीट दिया।
बच्चे के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान
वहीं पुलिस ने पीड़ित बच्चे के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनीत सचान ने बताया कि बच्चे के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं और उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।