VIDEO: सीतापुर मेले में आए बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे सेक्रेटरी.... घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 02:10 PM (IST)
Sitapur News(रिजवान मोहम्मद): मेला क्या लगा इलाके के लोग अपना समय निकालकर पहुंच गए मजा लेने....खरीददारी करने। बच्चों ने मेले में जाने की जिद की तो उन्हें भी साथ लेकर आ गए। कोई अपने पापा की गोद में है तो कोई मां के साथ, सब ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक एक बाइक गुजरती है- तभी तीन लोग पहुंचे उन्होंने आव देखा न ताव और तमंचा निकालकर कर दी फायरिंग। फिर क्या सब हकदक रह गए आखिर ये हुआ तो हुआ क्या....कुछ देर तक माहौल थम सा गया....ये सब इतनी जल्दी हुआ कि लोगों को वहां से भागने की भी न सूझी। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल, ये जो मामला है वह सीतापुर के बिसवां कस्बे में लगे हजरत गुलजार शाह मेले का है। जहां पशु बाजार लगाने को लेकर दबंगों ने मेले के सेक्रेटरी के ऊपर कई राउंड फायरिंग की। आनन-फानन में भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि उनके आस-पास रहने वालों को गोली नहीं लगी वर्ना फायरिंग में किसी की भी जान जा सकती थी।
मेले के सेक्रेटरी सैय्यद हुसैन कादरी ने बताया कि बाइक से उतरते ही उन पर फायरिंग की गई। ठेका किसी और को दिए जाने से नाराज दबंग जबरन गुंडा टैक्स वसूल रहे हैं। वहीं, मेले में फायरिंग होने की सूचना पर कोतवाली बिसवां पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच शुरु कर दी है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग मेले में लचर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।