पत्नी की मौत के बाद अपनी ही बेटियों पर बुरी नजर रखता था कलयुगी पिता, तंग आकर किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 10:48 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक किशोरी ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किशोरी के मामा ने दी पुलिस को तहरीर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, किशोरी के मामा ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने किशोरी के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामा का कहना है कि पिता ने उनकी बड़ी बहन पर भी बुरी नजर रखी थी, जिसके चलते वह अपनी मौसी के घर रहने चली गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव से एक बच्चे ने थाने में सूचना दी कि उसकी 17 वर्षीय बहन ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों एवं ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। परिजनों ने बताया कि किशोरी की तबीयत शुक्रवार को खराब हुई थी और तब से उसका इलाज चल रहा था। रविवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। निजी चिकित्सक ने बताया कि मौत का कारण विषैला पदार्थ खाने से हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किशोरी के मामा ने आरोप लगाया कि उसकी मां की मौत के बाद पिता ने बड़ी बहन पर बुरी नजर रखना शुरू कर दिया था। अब वह छोटी बेटी पर भी बुरी नजर डालता था और अक्सर मारपीट करता था। इसी कारण किशोरी ने आत्महत्या कर ली।
मामले में सीओ के बयान पर राजनीतिक घमासान शुरू
इस मामले को लेकर शहर के सीओ के बयान पर राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को होली और ईद के मौके पर एकता का संदेश देना चाहिए, वे यदि नकारात्मक बातें करेंगे तो भेदभाव भरे भाजपा के शासन में सौहार्द कैसे बना रहेगा। इस घटना ने समाज में गंभीर सवाल उठाए हैं और इससे संबंधित मामले की जांच जारी है।