खेत में गई मां और बाजार गए थे पिता, पीछे से घर में अकेली बेटी ने प्रेमी की याद में उठाया यह खौफनाक कदम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 02:48 PM (IST)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक किशोरी ने अपने प्रेमी की आत्महत्या के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार, यह मामला सदर क्षेत्र के एक गांव का है। 14 वर्षीय किशोरी के पिता ने हाल ही में उसके प्रेमी, 20 वर्षीय शिवा के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद शिवा को गिरफ्तार किया गया था।

युवक ने रिश्तेदारों के घर जाकर लगा ली फांसी
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद, शिवा को जमानत मिल गई और वह अपने  पास पंजाब चला गया, जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सोमवार को शिवा का शव गांव पहुंचा, तो उसके परिवार ने किशोरी और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि वे उचित कार्रवाई करेंगे और शिवा का अंतिम संस्कार किया गया।

किशोरी ने भी अपने घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
बताया जा रहा है कि इसके बाद, किशोरी ने भी अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि जब यह घटना हुई, किशोरी घर में अकेली थी। उसके पिता गन्ने की छिलाई के लिए नवाबगंज थाना क्षेत्र में गए थे और उसकी मां भी खेत में काम कर रही थी। जब परिवार के अन्य सदस्य शाम को घर लौटे, तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static