Saharanpur News: शराब के नशे में कलयुगी बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, पीठ पर भाला मारकर मां को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 10:32 PM (IST)

Shaharanpur News, (नंदलाल): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। शराब के नशे में आरोपी बेटा मकान बनाने के लिए माँ से पैसे मांग रहा था। पैसे ना देने पर बेटे ने भाला मार दिया। इतना ही नहीं मां जमीन पर गिरकर तड़प रही थी इसी दौरान हत्यारे बेटे ने ईंट से कुचलकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने बेटे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।
पहले भाला मारा, फिर ईंट से कुचलकर मां की बेरहमी से हत्या
बता दें कि घटना थाना निगोही क्षेत्र के गनपतपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि इसी गांव का रहने वाला विनोद नाम का युवक शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में उसने अपनी मां से मकान बनाने के लिए पैसा मांग रहा था। मां ने पैसा देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद नाराज बेटे ने पास में ही रखा भाला अपनी मां की पीठ में भोंक दिया। 65 साल की बुजुर्ग मां भाला लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसके बाद आरोपी बेटे ने ईंट से कुचलकर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने बेटे को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।