वीडियो में दिखी क्रूरता: UP के इस जिले में किशोरों को पेड़ से बांधकर 3 घंटे तक पीटा... जानिए क्या है वजह?

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 12:04 PM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्परनगर जिले के कवाल गांव में हाल ही में हुए दंगे की घटना के बाद अब एक और गंभीर मामला सामने आया है। अब गांव का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें 2 किशोरों को पेड़ से बांधकर कुछ युवकों द्वारा बुरी तरह पीटा जा रहा है। इस घटना के खिलाफ आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ितों के परिवार के लोग थाने में हंगामा भी कर चुके हैं।

पेड़ से बांधकर किशोरों की 3 घंटे पिटाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 2 किशोर, 16 वर्षीय अजय और 13 वर्षीय मयंक, को पेड़ से बांधकर डंडों और बेल्ट से पीटा जा रहा है। यह वीडियो  22 सेकंड का है और इसे देखते ही पुलिस सक्रिय हो गई। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने पाया कि यह घटना जानसठ थानाक्षेत्र के कवाल गांव की है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, अजय के पिता बिजेंद्र और मयंक के पिता सुनील सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बिजेंद्र ने बताया कि 10 दिन पहले उसका बेटा सचिन के इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर काम सीखने गया था। वहीं, सुनील ने कहा कि उसका बेटा भी सचिन की दुकान के पास ही एक दुकान पर काम करता है। दोनों का आरोप है कि सचिन ने चोरी के शक में अजय और मयंक को अपने दोस्तों के साथ पकड़कर जंगल में ले जाकर 3 घंटे तक उनकी पिटाई की। इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। दोनों किशोरों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा है।

वीडियो वायरल होते ही एक आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि किशोरों के पिता की शिकायत पर सचिन, अंकित और शुभम के खिलाफ बंधक बनाने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपित सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static