Varanasi News: कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी भीषण आग, 200 मोटरसाइकिल एक साथ जलकर हुईं खाक

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 11:22 AM (IST)

Varanasi News(विपिन मिश्रा): उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के  कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह  भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं। यह आग पार्किंग स्थल के पास खड़ी मोटरसाइकिलों में लगी, और देखते ही देखते आग ने आसपास की कई बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया।

वाराणसी कैंट स्टेशन की पार्किंग में लगी भीषण आग
मिली जानकारी के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक दमकलकर्मी आग बुझाते, तब तक 200 के करीब मोटरसाइकिल जल चुकी थीं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

पार्किंग में खड़ी 200 मोटरसाइकिलें जलकर हुईं खाक
बताया जा रहा है कि आग की वजह से पार्किंग स्थल पर भारी नुकसान हुआ है, और कई यात्रियों के वाहन जलकर राख हो गए हैं। घटना के समय स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ मौजूद थी, लेकिन किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, और यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए उचित सुरक्षा उपाय किए जाएं। वहीं, रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग किस कारण से लगी और इससे जुड़ी कोई साजिश तो नहीं थी। वहीं आग की इस  घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, और अब लोग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजामों की कमी पर सवाल उठा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static