चलती गाड़ी की छत पर नाचते युवक का वीडियो हुआ वायरल, लेकिन फिर पुलिस ने जो किया... वो आपको चौंका देगा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 09:16 AM (IST)

Noida News: नोएडा में सड़क पर चलती स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की छत एक युवक के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 38 हजार रुपए से अधिक का चालान काटा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-33 स्थित एलिवेटेड रोड का बताया जाता है।

चलती गाड़ी की छत पर युवक के नाचने का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज संगीत बजाकर एक युवक थार की छत पर नाच रहा है और उसके पीछे आ रहे वाहनों को अपनी रफ्तार धीमी करनी पड़ रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने यातायात पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कई पोस्ट किए।

पुलिस ने 38 हजार का काटा चालान
पुलिस उपायुक्त (यातायात) लखन सिंह यादव ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वाहन की पहचान कर युवक और वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 38,500 रुपए का चालान काटा गया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि वीडियो कब का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static