3 साल के मासूम ने 5 सेकंड में बचाई मां की जान — हाथ पकड़कर किया बड़ा कमाल, देखिए हैरतअंगेज वीडियो!

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 02:20 PM (IST)

Viral News: बिहार के किशनगंज जिले के सौदागर पट्टी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 3 साल के छोटे बच्चे ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से अपनी मां की जान बचा ली। यह वाकया गुरुवार दोपहर का है, जब बच्चा अपनी मां के साथ एक कपड़ों की दुकान के बाहर खड़ा था।

बच्चे की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे की नजर ऊपर लटके बिजली के तारों पर पड़ी, जो स्पार्किंग कर रहे थे। उसे खतरा महसूस हुआ और उसने तुरंत अपनी मां का हाथ पकड़कर उसे उस जगह से दूसरी ओर खींच लिया। कुछ ही सेकंड बाद वही 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन लाइन का तार नीचे गिर गया। अगर बच्चे ने समय रहते मां को वहां से नहीं हटाया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

CCTV में दिखी मासूम की बहादुरी
स्थानीय दुकानदार और आसपास के लोग इस घटना को देखकर हैरान रह गए। कई लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देख कर बच्चे की सूझबूझ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह घटना सचमुच उस कहावत की जीवंत मिसाल है — 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई।' मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चे ने महज कुछ सेकंड में यह बड़ा काम कर दिखाया, जो एक छोटे से मासूम के लिए असाधारण है। इस घटना ने न केवल उसकी मां की जान बचाई, बल्कि पूरे इलाके को भी सतर्क कर दिया।

मासूम बच्चा बना पूरे इलाके का हीरो
अब यह मासूम बच्चा अब पूरे इलाके में हीरो बन चुका है। लोगों का मानना है कि जिंदगी में कभी-कभी सबसे छोटे इंसान भी सबसे बड़े संकट से हमें बचा सकते हैं। बिजली विभाग और पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं यह घटना हम सभी के लिए एक सीख है कि सावधानी और जागरूकता कितनी जरूरी होती है, और कभी-कभी सबसे अनमोल हीरो हमारे बीच में सबसे छोटे रूप में होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static