दिल दहला देने वाली वारदात: जिसने भरा मांग में सिंदूर उसी ने ले ली जान, वजह जान रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 01:10 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां जिले के इरादतनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह घटना बाग खिन्नी गांव में सोमवार शाम को हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), (पिनहट) वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम केशव है, जिसने अपनी पत्नी राधा पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में राधा की गर्दन और पेट पर कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या का कारण अवैध संबंध
घटना के बाद केशव मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राधा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राधा के भाई नीरज ने बताया कि केशव के गुजरात की एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। जब राधा को इस रिश्ते के बारे में जानकारी मिली, तो उसने इसका विरोध किया। बताया जा रहा है कि गुजरात की महिला ने केशव को राधा की हत्या के लिए उकसाया था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस कार्रवाई
एसीपी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस केशव की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना से पड़ोसी भी दहशत में हैं और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static