चलती ट्रेन में मर्डर : सीट पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, युवक की चाकू से गोदकर हत्या, भाई भी लहूलुहान, चार आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 05:51 PM (IST)

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गुरूवार सुबह सीट पर बैठने को लेकर विवाद के बाद एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बचाव में आगे आए उसके भाई को भी आरोपियों ने लहुलुहान कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने हत्या करने वाले चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि दोनों भाइयों का जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। 

जानिए वारदात की पूरी कहानी 
पूरा मामला अमेठी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है। जहां दो भाई पंजाब से आकर लखनऊ में बेगमपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे। जबकि, तीसरा भाई उन्हें लेने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था। बेगमपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार दो सगे भाइयों की ट्रेन में ही कुछ लोगों से सीट को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों भाई जब निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरे तो ट्रेन में ही सवार पांच अज्ञात हमलावरों ने उन पर चाकुओं से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार किया। यह देखकर युवकों को लेने पहुंचे उनके बड़े भाई ने बचाव की कोशिश की तो उसको भी जख्मी कर दिया। तीनों युवकों को घायल करने के बाद हमलावर उसी ट्रेन से भाग निकले। एक घायल का इलाज जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वहीं दूसरे की हालत नाजुक होने के चलते लखनऊ रेफर किया गया है। 

आरपीएफ की टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 
बता दें कि मामले की जांट में जुटी आरपीएफ टीम ने हमलावरों को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन बताए जा रहे हैं। जीआरपी थाने में आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार का कहना है कि सूचना मिली कि जनरल डिब्बे में झगड़ा हुआ था। तीन लोग घायल हुए थे। उनमें से एक की मौत हो गई है। मामले की जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static