देवरिया में 15 लाख के 108 गुमशुदा मोबाईल बरामद, वास्तविक फोन स्वामियों के खिले चेहरे

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 10:35 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया पुलिस की साईबर सेल ने 108 गुमशुदा मोबाईलों को बरामद कर रविवार को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया। सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं बरामदगी हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया था।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं मोबाईल की बरामदगी हेतु नियमानुसार लगातार प्रयास किया जाता रहा। उन्होंने बताया कि 108 आवेदकगण के गुमशुदा 108 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। जिन्हे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बरामद कर संबन्धित आवेदकगणों को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static