Prayagraj Student Murder: बहन से छेड़खानी के विरोध पर 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने काटा हंगामा...भारी फोर्स तैनात
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 12:07 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 10वीं के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि जब छात्र अपनी बहन के साथ स्कूल से घर लौट रहा था, तभी कुछ युवक उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करने लग गए। वहीं, जब उसने विरोध किया तो युवकों ने पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। छात्र की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत कराया।
जानें क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, घटना यमुनापार इलाके के खीरी थाना इलाके की है। जहां का निवासी परमानंद (16) बीते सोमवार को अपनी चचेरी बहन के साथ स्कूल से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों ने उसकी चचेरी बहन पर कमेंट कर दिया। वहीं, जब परमानंद ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने छात्र पर हमला कर दिया। लकड़ी की फंटी से पीट-पीटकर बेरहमी से छात्र हत्या कर दी। छात्र की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों हंगामा कर सड़क जाम कर दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने आरोपी प्रधान, नाबालिग हत्यारोपी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक, 3 लोग हिरासत में लिए गए हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, मृतक की चचेरी बहन ने आरोप लगाया है कि हत्यारोपियों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान खीरी ने भी उसे पीटा है।
ये भी पढ़ें....
- रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का तोहफा, दो दिन रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
क्या कहती है पुलिस?
DCP यमुनानगर संतोष मीणा का कहना है कि छात्रों का कॉलेज में विवाद हुआ था। इस विवाद में उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों ने फंटी से हमला कर दिया। जख्मी छात्र को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, DCP ने छेड़खानी वाली बात से साफ इनकार किया है उनका कहना है कि किसी ने अफवाह फैला दी जो कि गलत है। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है।