यूपी में तृतीय चरण में अब तक 14 नामांकन पत्र दाखिल: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 11:11 AM (IST)

 

लखनऊः लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के तृतीय चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक कुल 14 नामांकन-पत्र दाखिल हुए हैं, जिसमें शनिवार को सात लोगों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू बताया कि तृतीय चरण में नामांकन के तीसरे दिन मुरादाबाद, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा (कासगंज), बदायूं तथा आंवला (बरेली) में 1-1 प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से मुरादाबाद से दिले राम (भारतीय हरित पार्टी), सम्भल से बीजेपी के परमेश्वर लाल, फिरोजाबाद से शिवपाल सिंह यादव (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया), मैनपुरी से तेज प्रताप (मौलिक अधिकार पार्टी), एटा से बीजेपी के राजवीर सिंह, बदायूं से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के सलीम इकबाल शेरवानी तथा आंवला से निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति कश्यप शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार अब तक मुरादाबाद से 3, सम्भल से 1, फिरोजाबाद से 2, मैनपुरी से 1, एटा (कासगंज) से 2, बदायूं से 2 तथा आंवला (बरेली) से 2 तथा पीलीभीत से 1 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static