UP में फिर रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 16 की मौत के साथ इतने नए केस मिले

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 08:47 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 16 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 2,967 नए संक्रमित सामने आए। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 16 और मरीजों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों का आंकड़ा 8,836 हो गया है, जबकि इसी अवधि में मिले 2,967 नये संक्रमितों के बाद अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या 6,22,736 हो गई है।

जानकारी मुताबिक प्रदेश में 2,967 नए संक्रमितों के सापेक्ष 782 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। अब तक कुल 5,99,827 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमितों के 14,073 सक्रिय मामले हैं।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 940 नए मामले सामने आए जबकि वाराणसी में 253, प्रयागराज में 213 और कानपुर नगर में 152 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 9 संक्रमितों की मौत लखनऊ में हुई है। वहीं गुरुवार को राज्य में 1.47 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 3.50 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static