योगी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, कुकरैल में नाइट सफारी पार्क को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 01:36 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक आज लोकभवन में हुई जिसमें 16 अहम प्रस्ताव पास हुए। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने  बताया कि बिजली विभाग की तीन कंपनियों को एक कम्पनी में मर्ज करने का प्रस्ताव पास हुआ है। उन्होंने बताया कि पहली कंपनी राज्य उत्पादन विद्युत निगम, जल विद्युत उत्पादन निगम,जवाहर विद्युत उत्पादन निगम। ये तीनो अब एक कंपनी के रूप में कार्य करेंगी।  उन्होंने कहा कि यूपी राज्य उत्पादन विद्युत निगम के नाम से यह नई कंपनी काम करेगी। शर्मा ने कहा कि रामपुर में नए फायर स्टेशन  बनाने की मंजूरी दी गई है।

राजधानी लखनऊ के कुकरैल में नाइट सफारी पार्क भी बनाया जाएगा। वहीं इसके पहले सीएम योगी ने डिप्टी सीएम  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा,"मैं 25 जिलों का दौरा करना है। 3 जिले का दौरा कर चुका हूं। गरीब-मजदूरों की दशा सुधारने के लिए काम करने हैं। उन्होंने बताया कि सीएम योगी सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद,अलीगढ़ वाराणसी, गोरखपुर और आजमगढ़ मंडल का जल्द ही दौरा करेंगे। उन्होंने कहा की इस दौरान लोगों की जन समस्याओं को सुनकर उसका निवारण किया जाएगा।

UP कैबिनेट में इन विभागों के विस्तारीकरण को मिली मंजूरी :- 
●नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायतों के विस्तारीकरण को मंजूरी,नई नगर पंचायत प्रतापगढ़ की मान्धाता, जौनपुर की मुगरा बादशाहपुर को मंजूर
●औद्योगिक विकास (डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी। 
●जनवरी में होने वाली 10 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए निर्देश। 
●पर्यटन विभाग द्वारा- इको टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी। 
●10 विभाग को ईको टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड में समन्वयित करने का निर्णय। 
●लखनऊ में कुकरैल वन्य क्षेत्र में नाइट सफारी प्रोजेक्ट को मंजूरी,नवाब वाजिद अली शाह वन्य जीव उद्यान को इसमे समन्वयित करने का प्रस्ताव ,परियोजना के सम्बंध में कंसल्टेंट के चयन का प्रस्ताव निर्देशित। 
●जनपद अलीगढ़ में फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट संचालित है,इसके अपग्रेडेशन करने के प्रस्ताव को मंजूरी,17 कोर्स के संचालन का प्रस्ताव।
●गृह/कारागार विभाग द्वारा-रामपुर में अग्निशमन केंद्र में आवासीय/अनावासीय भवन निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी। 
●जेल मैन्युअल के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी,हथियार में 3 नॉट थ्री की जगह 9 एमएम पिस्टल उपयोग होगा। 
लॉक अप बंद जेल की व्यवस्था समाप्त,काला पानी सज़ा व्यवस्था समाप्त...!!
•4 श्रेणियों में बैरक बांटे जाएंगे, यथा- श्रेणी ए की कारागार 2000 कैदी संख्या की....!!!
•ई प्रिजन व्यवस्था अंतर्गत ऑनलाइन की गई
•बंदियों के लिए अपने व्यय पर सुविधाओं की स्वीकृति
•कारागार में जन्मे बच्चे के नियमित टीकाकरण, नामकरण,व अन्य व्यवस्थाओं की भी स्वीकृति
•कारागार में स्वावलंबन बेकरी की भी व्यवस्था
•रक्षाबंधन के दिन प्रदेश में पहली बार 70 हजार 448 राखी बांधी गई- कारागार मंत्री
●तीन कंपनियों को मर्ज कर एक कंपनी बनाया जाएगा,पहली कंपनी राज्य उत्पादन विद्युत निगम, जल विद्युत उत्पादन निगम,जवाहर विद्युत उत्पादन निगम। ये तीनो अब एक कंपनी के रुप में कार्य करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static