दर्दनाक: सड़क पार कर रहे 2 भाइयों को ट्रॉला ने रौंदा, शवों के उड़े चिथड़े...हादसा देख दहल उठे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 01:33 PM (IST)

Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां बाइक से सड़क पार कर रहे 2 सगे भाइयों को तेज रफ्तार ट्रॉला ने बुरी तरह कुचल दी। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद रोड पर काफी लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम को खुलवाया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक परिवार में 2 मौतों के बाद मातम पसरा हुआ है।

PunjabKesari

बता दें कि रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के महुलारा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय गंगाराम रावत और उसका 35 वर्षीय छोटा भाई जगदीश रावत सोमवार को गेहूं की बोआई करने के बाद मोटरसाइकिल से भानपुर कोठी गए थे। जहां पर हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर मोटरसाइकिल से ट्रैक्टर बुलाने गए थे। ट्रैक्टर बुलाने के बाद दोनों बाइक से सड़क पार करने लगे, तभी हैदरगढ़ की ओर से गिट्टी लड़कर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने दोनों को टक्कर मार दी और रौंदता हुआ मौके से भाग निकला। हादसे में दोनों भाइयों के चिथड़े उड़ गए।

PunjabKesari

  ये भी पढ़ें....
प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले सभी अतिथियों की अंतिम सूची तैयार, आमंत्रत भेज ट्रस्ट ने की दंड, छत्र और पादुका लेकर पहुंचने की अपील
-Ghaziabad News: डेस्क पर लिखा 'जय श्रीराम' तो महिला टीचर ने खोया आपा,  छात्र के चेहरे पर डाला व्हाइटनर


घटना के बाद रोड पर काफी लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना की सूचना रामसनेहीघाट पुलिस को दी। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से शवों को हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया है। जिसका पता लगाया जा रहा है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static