Badaun: घर से खेलने के लिए निकले 2 बच्चे नदी में डूबे, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 12:40 PM (IST)

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांव गढ़िया नूरपुर में स्थित सोत नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ घर से खेलने के लिए निकले थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
बाढ़ के पानी से उफनाई नदी में डूबे बच्चे
बता दें कि घटना जिले के थाना कादर चौक क्षेत्र के गांव गढ़िया नूरपुर की है। इस घटना की जानकारी देते हुए कादरचौक के थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया कि रविवार शाम बच्चे नहाने के लिए नदी में उतरे थे। बाढ़ के पानी से उफनाई नदी में दो बच्चे हरवेश (12) व रोहित (11) डूबने लगे तो किनारे खड़े अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और डूबते हुए बच्चों को निकालने का प्रयास करने लगे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता और 2 बेटों को रौंदा, भीषण सड़क हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत
- पहले खुद बदला धर्म फिर सास-ससुर और पति पर भी बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, इस तरह से हुआ खुलासा


दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाहर निकाले गए शव
उन्होंने बताया कि लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों ने दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला किंतु तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि हरकेश पास के गांव चौड़ेरा के सरकारी स्कूल में कक्षा छह का छात्र था जबकि रोहित गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता था। सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static