Lucknow News: ई-रिक्शा की बैटरी फटने से 3 लोगों की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 02:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले कि बीबीडी के जुग्गौर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक ई-रिक्शा की बैटरी फटने 2 बच्चों समेत तीन की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तो सारा परिवार एक कमरे में सो रहा था। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बता दें कि, घटना जिले बीबीडी के जुग्गौर स्थित निवाजपुरवा की है। जहां के निवासी अंकित घर में खड़े ई-रिक्शा की बैटरी फट गई। बताया जा रहा है कि बैटरी के फटने से कमरे में सो रहे परिवार के 5 लोगों पर तेजाब पड़ गया। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही अंकित की पत्नी रोली (25), बेटे कुंज (3) और भतीजी रिया (9) की मौत हो गई जबकि समर (2) और प्रिया (7) गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां समर और प्रिया की हालत नाजुक बनी हुई है।

PunjabKesari

अंकित के भाई अंशु के मुताबिक, गोंडा में रिश्तेदारी में एक शादी समारोह का आयोजन था, जिसमें शामिल होने उसे जाना था। वह बाराबंकी से अपने परिवार के साथ लखनऊ आया और अपनी दोनों बेटियों रिया और प्रिया को भाई अंकित के पास छोड़ कर अपने पत्नी और बेटे के साथ 9 मई को गोंडा चला गया। वहीं, गुरुवार को उसे हादसे की सूचना मिली। अंशु ने बताया कि अंकित ई रिक्शा चलता है और उसके भाई के परिवार में पत्नी रोली, दो बेटे कुंज और समर हैं। उसका भाई अंकित बुधवार रात को ई-रिक्शा लेकर घर पहुंचा और फिर उसने बैटरी ई रिक्शा से निकालकर कमरे में रख दी। वहीं, तड़के सुबह अंकित उठकर बाथरूम चला गया और तभी एक बड़ा धमाका हो गया। धमाके की अवाज सुनकर अंकित कमरे की तरफ भागा तो उसने देखा कि उसके पूरा परिवार वहां पड़ा तड़प रहा था। आनन-फानन में सभी को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन लोगों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static