8 दिन तक होटल में बंधक रहीं 2 नाबालिग लड़कियां, पुलिस ने समय रहते किया रेस्क्यू; आरोपी की तलाश में दबिश जारी
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 11:26 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों धर्मांतरण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में छांगुर बाबा सिंडिकेट का भांडा फूटने के बाद आगरा, अलीगढ़ और अब सुल्तानपुर से भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं। इन मामलों में लड़कियों को बहला-फुसलाकर, ब्रेनवॉश कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
होटल में 8 दिन तक 2 नाबालिग किशोरियों को बंधक बनाकर रखा गया
अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र स्थित एक होटल से 2 नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। ये दोनों किशोरियां बीते 8 दिनों से वैलनेस होटल में बंद थीं। जानकारी के अनुसार, जफर नाम के युवक ने दोनों लड़कियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया था और वहां उन्हें होटल में बंधक बनाकर रखा गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब उनमें से एक किशोरी किसी तरह वहां से भाग निकली और अपने घर पहुंची। उसने पूरी कहानी अपनी मां को बताई, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए होटल पर छापा मारा और दोनों किशोरियों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल आरोपी जफर की तलाश जारी है।
इमरान ने लड़की का ब्रेनवॉश कर कराया धर्म परिवर्तन
सुल्तानपुर में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक इमरान ने एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसका ब्रेनवॉश कर जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान का बड़ा बयान: 'उम्रकैद नहीं, फांसी होनी चाहिए'
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसे अपराधों में सिर्फ उम्रकैद की सजा काफी नहीं है, बल्कि फांसी का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अलग तरह के अपराध सामने आ रहे हैं:
- पूर्वांचल: यहां से बेटियों के गायब होने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं।
- पश्चिमी यूपी: यहां लिव-इन रिलेशनशिप के विवाद अधिक सामने आ रहे हैं।
- मध्य यूपी: दहेज उत्पीड़न के केस ज्यादा आ रहे हैं।
लव जिहाद और धर्मांतरण: बढ़ते मामलों पर चिंता
जब उनसे पूछा गया कि क्या लव जिहाद के नाम पर धर्मांतरण के केस बढ़े हैं, तो उन्होंने कहा कि आयोग के पास ऐसे कई मामले आए हैं, जिनमें युवक प्रेम के नाम पर लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवा कर उन्हें बाद में छोड़ देते हैं। उन्होंने आगरा के एक मामले का जिक्र किया, जिसमें एक युवक ने तलाकशुदा महिला से संबंध बनाकर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया। उन्होंने यह भी बताया कि छांगुर बाबा जैसे नेटवर्क पूरे देश में फैले हुए हैं, जिनके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन हैं और करोड़ों रुपए का टर्नओवर चलता है।
पूर्वांचल: बेटियों के लापता होने के पीछे धर्मांतरण का मकसद
बबिता चौहान ने बताया कि पूर्वांचल क्षेत्र से हर 100 शिकायतों में से लगभग 30 से 40 मामले लड़कियों के लापता होने से जुड़े होते हैं। कई बार 10-12 साल की बच्चियां तक गायब हो जाती हैं, जिन्हें बहलाकर या पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। उन्होंने बताया कि ब्राह्मण व क्षत्रिय परिवारों की बेटियों के लिए 15 लाख रुपए, दलित परिवारों की बेटियों के लिए 10 लाख रुपए तक की पेशकश की जाती है। शुरुआत में यह मदद जैसी लगती है, लेकिन बाद में परिवारों को पता चलता है कि वे एक जाल में फंस चुके हैं। स्कूल और कॉलेजों के बाहर सक्रिय गिरोह खासकर कमजोर और आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को निशाना बनाते हैं।
महिला सुरक्षा के लिए सरकार की नई योजना
महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला आयोग ने एक नई पहल की सिफारिश की है। अब प्रदेश सरकार की योजना है कि सभी ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी और सार्वजनिक वाहनों में ड्राइवर की सीट के पीछे ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर और पहचान पत्र संख्या लिखना अनिवार्य किया जाएगा।