Farrukhabad News: ड्यूटी के प्रति लापरवाही मामले में 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर निलंबित, 5 का हुआ तबादला

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 02:18 PM (IST)

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के 2 पुलिस सब-इंस्पेक्टर को ड्यूटी के प्रति लापरवाही के मामले में तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही 5 इंस्पेक्टर स्थानांतरित किए गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस लाइन में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह और सर्विलांस सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश भाटी को तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया । प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में जिले के फतेहगढ़ पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अनुराग मिश्रा को यूपी 112 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। यूपी 112 प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार को निरीक्षक अपराध कोतवाली फर्रुखाबाद बनाया गया। 

ये भी पढ़ें....
Ghosi By Poll Results: तीसरे राउंड में सपा 1992 वोटों से आगे...दारा सिंह पीछे, रुझान में सुधाकर की लगातार बढ़त
- योगी बोले- ‘जो सनातन रावण, कंस के अहंकार और बाबर, औरंगजेब के अत्याचार से नहीं मिटा...

जहानगंज थाना पुलिस चौकी राजपूताना इंचार्ज इंस्पेक्टर भोलेंद्र चतुर्वेदी को कायमगंज कोतवाली में अपराध निरीक्षक पद पर तैनात किया गया। डीसीआरबी में तैनात प्रभारी निरीक्षक निर्भय चंद्र को निरीक्षक अपराध कोतवाली मोहम्मदाबाद पद पर भेजा गया। फतेहगढ़ पुलिस लाइन से निरीक्षक मंजेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी फतेहगढ़ बनाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static