कौशांबी में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 12:46 AM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले की एक अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के 6 वर्ष पुराने मामले में गुरुवार को आरोपी को 20 वर्ष का कारावास और 30 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनायी है।
PunjabKesari
अभियोजन के अनुसार सैनी थाना क्षेत्र के मस्जिद पर रामपुर बड़नावा गांव का मक्खन लाल मौर्य 19 जुलाई 2016 को एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता के पिता द्वारा घटना के अगले दिन आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच के बाद पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।       
PunjabKesari
मामले की सुनवाई एडीजे सात नीरज कुमार उपाध्याय की अदालत में शुरू हुई। उभय पक्षों के तर्क को सुनने एवं पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यो का परिशीलन के बाद अदालत ने आरोपी को दुष्कर्म का दोषी पाया। जिस पर आज उसे अदालत ने 20 वर्ष के कारावास और 30 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static