2016 की TGT- PGT के 8 विषयों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 01:57 PM (IST)

इलाहाबादः माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2016 में विज्ञापित टीजीटी-पीजीटी के 8 विषयों की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। ये विषय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम में शामिल ही नहीं है। इसके बावजूद इन विषय के 341 पदों को विज्ञापित कर दिया गया था।

चयन बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने एक प्रेस वार्ता बताया कि 9 जुलाई 2018 को यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने पत्र भेजकर जानकारी दी है। सचिव ने बताया कि पाठ्यक्रम में शामिल ना होने के बावजूद इन विषयों को टीजीटी पीजीटी 2016 के विज्ञापन में कैसे शामिल किया गया। इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।

बता दें कि चयन बोर्ड की रिक्त पदों की सूचना सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज भेजता है।डीआईओएस और संयुक्त शिक्षा निदेशक के स्तर पर इसका सत्यापन कराया जाता है फिर चयन बोर्ड के सर पर भी उसकी जांच होती है। जाहिर है कि इस लापरवाही के लिए कोई एक नहीं बल्कि कई लोग जिम्मेदार हैं। सचिव का कहना है कि जो भी जिम्मेदार होगा कार्रवाई होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static