CoronaVirusUpdate: मेरठ में एक दिन में मिले 26 नए कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या पहुंची 142

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 12:35 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को एक दिन में ही कोरोना वायरस के 26 नए मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने देर रात इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में एक दिन में एक साथ 26 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या अब तक सबसे बड़ी है।

सूत्रों के मुताबिक सभी संक्रमित मरीज किसी शादी समारोह में शामिल हुए थे। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि इस तरह मेरठ में अब तक कुल मरीजों की संख्या 142 पहुंच गई है। जिनमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 53 स्वस्थ होकर घर वापसी भी कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static