फिल्म भैया जी का प्रमोशन करने मेरठ पहुंचे अभिनेता मनोज बाजपेई, कहा- वही स्टार किड्स कामयाब होते हैं जिनमें प्रतिभा होती है

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 11:20 AM (IST)

मेरठः अपनी संगीन अदाकारी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले रुपहले पर्दे के कलाकार मनोज बाजपेई अपने आने वाली फिल्म भैया जी के प्रमोशन के लिए मेरठ पहुंचे । जहां फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई ने बड़े ही तसल्ली के साथ लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान अभिनेता मनोज बाजपेई ने अपनी आने वाली फिल्म भैया जी का प्रमोशन किया और इस फिल्म को ग्रामीण पृष्ठभूमि की एक्शन फिल्म बताया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह फिल्म पूरी तरीके से एक्शन पैक्ड होगी। 

राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं
वहीं भविष्य में राजनीति में उतरने के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि उनका राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही साथ राजनीतिक सवालों के मुद्दे को फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई टालते हुए नजर आए । वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नोएडा में फिल्म सिटी बनाए जाने की घोषणा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस फिल्म सिटी के जरिए उत्तर प्रदेश के उभरते हुए कलाकारों को इससे भरपूर लाभ मिलेगा। वही नेपोटिज्म के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मेहनत करने वालों को कामयाबी मिलती है लेकिन जो लोग फिल्मी परिवार से नहीं आते हैं उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है लेकिन मेहनत करने पर कामयाबी जरूर मिलती है। फिल्मी फैमिली के बैकग्राउंड वाले स्टार किड्स वही सफल हो पाते हैं जिनमें प्रतिभा होती है। बॉलीवुड में बाहर से आने वालों के लिए भी चीज आसान करनी होगी।

मेहनत और लगन के ज़रिए हमें कामयाबी मिली 
वहीं उन्होंने बॉलीवुड में अपने संघर्ष के दिनों के बारे में कहा कि जिस तरह बीसीसीआई ने क्रिकेट प्रतिभाओं को बड़े शहरों से बाहर तलाशा तो महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना जैसे चेहरे भारतीय क्रिकेट टीम को मिले और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उसी तरह बॉलीवुड में भी बाहर से आने वालों को भी ऊंचाइयां और कामयाबी मिली और इसी के चलते उन्हें भी कामयाबी मिली और इसकी मिसाल वो खुद हैं। उन्हें आज 30 साल फ़िल्म इंडस्ट्री में हो गए है और भैया जी उनकी 100वीं फ़िल्म होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता था कि वो 10 फ़िल्म भी कर पाएंगे लेकिन मेहनत और लगन के ज़रिए उन्हें कामयाबी मिली ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static