Madurai Train Accident: मदुरै हादसे में झुलसे 28 यात्री विमान के जरिए लाए गए लखनऊ

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 10:11 AM (IST)

Lucknow News: तमिलनाडु के मदुरै में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के खड़े डिब्बे में लगी आग में झुलसकर घायल हुए 28 यात्रियों को रविवार को विमान के जरिए लखनऊ हवाई अड्डे पर लाया गया। जहां से उन्हें उनके शहरों में भेज दिया गया।

PunjabKesari

राहत आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि रविवार को लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे 28 लोग लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, अयोध्या, शाहजहांपुर और लखनऊ जिलों के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये 28 लोग दिल्ली के रास्ते लखनऊ पहुंचे। जिसके बाद इन्हें इनके घर भेज दिया गया। इसी तरह, चेन्नई से आए 14 लोगों को भी उनके घर भेज दिया गया है। कुमार के मुताबिक, बेंगलुरु के रास्ते लखनऊ आ रहे सात लोग रास्ते में हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूछताछ के लिए 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला; दर्दनाक मौत

कुमार के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने कहा है कि हिरासत में लिए गए यात्रियों पर अंतिम फैसला सोमवार को लिया जाएगा। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे यार्ड में 26 अगस्त को एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में आग लगने से उसमें सवार 9 यात्रियों की मौत हो गई थी। मरने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। इन सभी के शव रविवार को विमान से लखनऊ ले गए और उन्हें संबंधित जिलों में भेज दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static