औरैया भीषण हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या हुई 29, इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 01:22 PM (IST)

औरैयाः उत्तर प्रदेश के औरैया में नेशनल हाईवे दो पर गत सप्ताह हुए सड़क हादसे में घायल एक और प्रवासी मजदूर की शनिवार की देर शाम उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे दो पर 15/16 मई की रात्रि लगभग 3 बजे मिनी ट्रक व ट्राला की भिड़ंत में घायल हुए जिन प्रवासी मजदूरों का मेडिकल यूनिवर्सिटी सैंफई में उपचार हो रहा है उनमें एक और घायल योगेश्वर कालिंद्री (35) निवासी पिंडाजोरा झारखंड ने शनिवार देर शाम दम तोड़ दिया है। जिससे हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Related News

static