बाराबंकी में नदी में नहाने गए 3 बालकों की डूबकर मौत, मचा कोहराम

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 04:18 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव में सरयू नदी में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम की है जब सलाउद्दीन (12), उसका भाई कुतुबुद्दीन (14) और मोहम्मद कॉशन (16) नदी में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गए।

उप जिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रविवार सुबह स्थानीय लोगों की मदद से तीनों किशोरों के शव निकाले गए। त्रिवेदी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित परिवारों को जांच-पड़ताल के बाद मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static