मुजफ्फरनगर में मूसलाधार बारिश के चलते मकान की छत ढही, 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 01:31 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर के एक गांव में सोमवार को मूसलाधार वर्षा के दौरान एक मकान की छत ढह जाने से 3 बच्चों की मौत हो गई और उनका पिता घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान जुनैन (11), नाजिया (9) और साबिया के रूप में हुई है। उनके पिता गुलशन अहमद को अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर है। इन बच्चों की मां बाल बाल बच गई। हादसे के समय वह रसोईघर में चाय बना रही थी। पुलिस के अनुसार बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static