राजधानी लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, आबकारी विभाग में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 01:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब 3 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लोगों का कहना कि आबकारी विभाग की मिली भगत से देशी शराब की दुकान पर नकली जहरीली शराब बिक रही है। जिसको पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक मामला राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके का बताया जा रहा है। जहां पर जहरीली शराब पीने से मोहम्मद अनीस, राजकुमार और एक अन्य की मौत हो गई है। पता चला कि लतीफ़ नगर के सरकारी ठेके से इन्होंने शराब ली थी। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने विंडीज नाम की शराब ली थी और राशन कोटेदार ननकऊ के घर में इसे पिया गया। पुलिस ने सूचना के फौरन बाद ननकऊ और शराब ठेके के सेल्समैन को हिरासत में ले कर मामले में पूछताछ कर रही है। वहीं इस मौत लोगों में काफी नारजगी व्याप्त है तथा सरकारी ठेके की शराब से मौतों पर आबकारी विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static