Sitapur: बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो सगे भाइयों समेत 3 की दर्दनाक मौत, गंभीर रुप से घायल युवक लखनऊ रेफर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 12:00 AM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली इलाके में तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो सगे भाइयों समेत 3 व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम हुई दुर्घटना में मृतकों की पहचान हरिनम (58) और उनके भाई सतनाम (50) और अशरफ (24) के रूप में हुई, जबकि एक अन्य सरताज गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल सरताज को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि सरताज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सीतापुर भेजा गया है। घटना के बाद अस्पताल में काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।