पति गया कमाने, शादी के 3 महीने बाद ससुराल में प्रेमी के बाहों में मिली दुल्हन... बिना कोर्ट-पुलिस के पंचायत ने सुनाया अनोखा फैसला

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 03:21 PM (IST)

Ballia News, (मुकेश मिश्र): उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने ग्रामीण समाज की सोच और पंचायत की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। शादी के महज तीन महीने बाद ही एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई, जिसके बाद ना पुलिस ना कोर्ट…गांव में बुलाई गई पंचायत ने ऐसा फैसला सुनाया जिसने सभी को हैरान कर दिया।
PunjabKesari
दरअसल, 3 महीने पहले हल्दी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक से हुई थी। युवती अपनी ससुराल में रहती थी। पति रोजी रोटी के लिए दूसरे प्रदेश में गया है। पति की गैर मौजूदगी में पत्नी को परिजनों ने प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया और प्रेमी का खाट में हाथ पैर बांध रात भर रखा। सुबह प्रधान और युवती के परिजनों को बुलाकर पंचायत बैठाई गई और पंचायत में ऐसा निर्णय लिया जिसे सुनकर सब हैरान है। उस क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने अपने लेटर पैड पर लिखा कि युवक की पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा गया है। आपसी सहमति से एक साथ भेजा जा रहा है। इस मामले में सासू मां का कहना है कि हमने अपनी बहू को कई बार मना किया था लेकिन वह नहीं मान रही थी इसके बाद उसके प्रेमी को पड़कर हम लोग बांध के रखे थे। सुबह बहु के परिजनों को बुलाकर गांव के लोग तथा प्रधान की मौजूदगी में पंचायत कर उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया।
PunjabKesari
वहीं इस मामले में ग्राम प्रधान कमलेश सिंह हलचल का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का था। हमारे गांव के एक युवक की एक युवती की शादी हुई थी। युवती का प्रेमी रात्रि लगभग 10:00 बजे ससुराल में मिलने आया था। प्रेमी को परिजन तथा ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसको बांध के रखे थे 100 की संख्या में लोग घेरे हुए थे। लड़का लड़की से मैंने पूछा क्या चाहते हैं आप लोग वह लोग कहे कि हम लोग दोनों साथ रहना चाहते हैं। शादी करना चाहते हैं वहां पर परिवार के लोग मौजूद थे। मैंने पंचायत के माध्यम से हल किया और उन लोगों के परिवार को कह दिया कि ले जाइए शादी विवाह कराइये। थाने पर सूचना दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static