सौरभ हत्याकांड के बाद मेरठ में एक नया कांड! कस्तूरबा गांधी विद्यालय से 3 छात्राएं अचानक गायब, दौड़े-दौड़े पहुंचे DM-SP, परिसर छावनी में तब्दील

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:56 PM (IST)

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ सौरभ राजपूत हत्याकांड के दोषियों को अभी सजा भी नहीं मिल पाई थी कि यहां एक और कांड हो गया। जिले के थाना सरूरपुर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां से गुरुवार दोपहर कक्षा 7 की तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। जिसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।

विद्यालय प्रशासन पर मामले को दबाए रखने का आरोप 
जानकारी के मुताबिक मेरठ की दो और सरधना क्षेत्र की एक छात्रा लापता है। विद्यालय प्रशासन दिन भर उनकी तलाश करता रहा। जब कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी जानकारी विद्यालय की तरफ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई। विद्यालय प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने इस बात को देर शाम तक दबाए रखा। हालांकि, जैसे ही ABSA को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद खुद डीएम और एसपी देर रात मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लापता छात्राओं के परिजनों को भी सूचित किया। जिसके बाद वे भी आ गए।

CCTV नहीं कर रहा था काम, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप  
डीएम और एसपी द्वारा जांच शुरू करने पर पता चला कि विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे काम ही नहीं कर रहे थे। जब बीसीए को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी कैमरे को चालू करवाया। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटियां अक्सर कहती थीं कि विद्यालय परिसर में बाहरी लोगों का आना जाना रहता है। 

विद्यालय परिसर में पीछे की दीवार टूटी 
बता दें कि पुलिस के अधिकारी देर रात तक मौके पर ही डटे रहे। जांच में पता चला कि विद्यालय परिसर में पीछे की दीवार टूटी हुई है। पुलिस अधिकारी कयास लगा रहे हैं कि शायद यहीं से छात्राएं गई हों। गौरतलब है कि यूपी का मेरठ पिछले दिनों से सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर चर्चा में बना हुआ है। अब कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से तीन छात्राओं के लापता होने से जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static