बलिया में 3 शिक्षकों ने आठवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, शरीर पर पड़े निशान बयां कर रहे क्रूरता
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 03:56 PM (IST)

Ballia Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के मनियर शिक्षा क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित 3 शिक्षकों द्वारा बुधवार को 8वीं के छात्र की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
3 शिक्षकों ने मिलकर अर्जुन को जमकर पीटा
विद्यालय की सहायक अध्यापिका रंजन प्रभाकर ने बुधवार को बताया कि मनियर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में अध्यनरत कुछ छात्रों का मंगलवार को विद्यालय के बाहर आपस में कुछ विवाद हो गया था। जिसको लेकर बुधवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भगवान, सहायक विरेन्द्र कुमार व अनुदेशक संतोष विद्यालय पहुंचे। बड़गांव निवासी कक्षा 8वीं के छात्र अर्जुन (14) की लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें...
- SantKabirNagar: सड़क पर गड्ढे नहीं पूरा तालाब ! शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा विकास
- Hardoi News: गए थे तालाब में नहाने के लिए, हो गए दर्दनाक हादसे का शिकार
पीड़ित के पिता ने की कार्रवाई की मांग
अर्जुन के पिता शिव ने आरोप लगाया है कि शिक्षकों की पिटाई से अर्जुन के गले, पीठ और पैर पर निशाना पड़ गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से आरोपी अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी मनियर मोहन कुमार सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।