झांसी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, बंद घरों की रेकी कर करते थे चोरी

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 04:37 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर लगभग साढ़े पांच लाख की चोरी को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से साढ़े 5 लाख का सामान बरामद
पुलिस अधीक्षक -नगर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रशांत चौरसिया निवासी गोंदू कपांउड ने 11 अगस्त को सीपरी बाजार थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके घर में चोरी को अंजाम दिया गया। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया और चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई और आज 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी में गया लगभग साढ़े पांच लाख का सामान बरामद कर लिया गया। तीनों अपराधी चोरी को अंजाम देने के लिए जिस गाड़ी को लाए थे उसे भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में कुछ और बदमाशों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनके पीछे लगी है और जल्द ही उन पर भी शिकंजा कसेगा।

ये भी पढ़ें...
- यूपी में रची गई थी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश, गोलियां चलाने वालो की तस्वीरें आई सामने
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम को क्यों आया गुस्सा? कहा- सीमा को जेल में रखा जाए...

बंद घरों का ताला तोड़कर करते थे चोरी
एसपीसिटी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का पिछला कोई आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन इन्होंने पूछताछ में जिन दो और नामों का खुलासा किया है, उनका आपराधिक इतिहास है। उन्होंने बताया कि यह लोग गाड़ी से इलाकों की रेकी करते थे और जो घर बंद मिलता था उसी का ताला तोड़ चोरी को अंजाम देते थे। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें अब जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static