UP में 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यूः अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे 20 लोग समेत CM योगी ने इन चीजों की दी अनुमति

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 01:09 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में नियंत्रण को लेकर योगी सरकार सख्त है। उत्तर प्रदेश में 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यु भी लागू है। इसे लेकर सीएम योगी ने श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों पर आवाजाही के साथ कुछ चीजों को लेकर अनुमति दी है।

 2. शनिवार रविवार को सभी शादियां बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के प्रतिबंध और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग और एसओपी के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ की अनुमति।

3- सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों का आईडी कार्ड पास के तौर पर मान्य होगा ।

4- सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों में 50% क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी।

 5 - अंतिम संस्कार के लिए अंतिम संस्कार की सेवाओं में या 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static