सिद्धार्थनगर में 39 नए कोरोना संक्रमित मिले,संख्या हुई 931

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 05:32 PM (IST)

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बुधवार को 39 नए कोरोना संक्रमितों के मिले के साथ ही जिले में इनकी संख्या बढ़कर 931 हो गई है।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में 39 कोरोना पॉजिटिव मिले हैंं।इन संक्रमित में 29 सदर ,चार शोहरतगढ़, तीन-तीन बासी और इटवा तहसील में मिले हैं। संक्रमितों में 10 पुलिसकर्मी ,दो स्वास्थ्य कर्मी और एक बिजली विभाग का कर्मचारी भी शामिल है। 

उन्होंने बताया कि संक्रमित एक मरीज की आज मृत्यु होने के बाद जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित 931 में से अभी तक 581 ठीक हो चुके हैं। अभी 338 संक्रमितों का जिला मुख्यालय के अलावा बस्ती, गोरखपुर और लखनऊ के कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है7 अभी तक 29452 नमूनों की जांच हो चुकी है जबकि 1182 की आना बाकी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static