बलरामपुर में दुर्गा प्रतिमा दर्शन जा रहे 4 युवकों की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने रौंदा—2 घायल; पुलिस की तलाश तेज

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 02:45 PM (IST)

Balrampur News: बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाएं देखने निकले मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों की उतरौला-बलरामपुर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई तथा दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।

दुर्गा प्रतिमा दर्शन के लिए जाते समय अज्ञात वाहन ने युवकों को टक्कर मारी
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव के 6 युवक और किशोर बुधवार की देर रात दुर्गा प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों से उतरौला की तरफ जा रहे थे। कांधभारी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में संजय कुमार वर्मा (23), गोलू (14), कल्लू (17), अंकित (17), अरविंद (22) और दिनेश (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।

4 की मौत, 2 गंभीर घायल; पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने संजय, गोलू, कल्लू और अंकित को मृत घोषित कर दिया। अरविंद और दिनेश को गम्भीर हालत के मद्देनजर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static