दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत; पिंडदान करके लौट रहे थे सभी श्रद्धालु

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 11:51 AM (IST)

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में  एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पर कानपुर-बनारस राजमार्ग पर सोरांव थाने के बिगहिया गांव के सामने सड़क पर एक खराब बोलेरो खड़ी थी, जिसके एक दूसरे वाहन ने भीषण टक्कर मार दी। गाड़ी के अंदर कुछ लोग सो रहे थे। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पिंडदान करके लौट रहे थे। 

हादसे में हुई इनकी मौत 
बताया जा रहा है कि कुछ लोग गाड़ी के अंदर सो रहे थे और कुछ लोग गाड़ी के आगे चादर बिछाकर सो गए। तभी पीछे से आए वाहन ने गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी उनके ऊपर चढ़ गई और चारों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में सुरेश सैनी पुत्र शिव शंकर निवासी गुलौली कानपुर, सुरेश बाजपई पुत्र कैलाश बाजपेई, सुरेश बाजपई की पत्नी और रामसागर अवस्थी पुत्र जय राम 65 वर्ष की मौत हो गई। 

ये लोग हुए घायल 
वहीं, ममता देवी पत्नी प्रेम नारायण 55 गुलौली मूसानगर कानपुर, प्रेमा देवी पत्नी सुरेश सैनी, और कोमल देवी पत्नी रामसागर अवस्थी घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेम नारायण पुत्र जगन्नाथ 60 को कोई चोट नहीं लगी। एसीपी सोरांव श्यामजीत का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static