तेज रफ्तार थार बनी काल! डिवाइडर से टकराई SUV, 3 युवतियों समेत 5 की दर्दनाक मौत; एक की हालत नाजुक

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 10:19 AM (IST)

UP Desk: हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां शनिवार तड़के करीब 4:30 बजे झाड़सा चौक पर एक तेज रफ्तार थार SUV डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी नंबर (UP 81CS 2319) की थार दिल्ली से झाड़सा चौक की तरफ एक्सिट नंबर 9 से नीचे उतर रही थी। तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और थार सीधे डिवाइडर से जा टकराई। तेज रफ्तार के चलते टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

कौन थे सवार?
थार गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें 3 युवतियां और 3 युवक शामिल थे। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में एक युवती की पहचान 'प्रतिष्ठा मिश्रा' के रूप में हुई है।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह साफ है कि गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई।

क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। हादसे में कोई बाहरी वाहन शामिल नहीं था। अब सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी की तकनीकी जांच से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गाड़ी किसने चला रही थी और क्या कोई नशे में तो नहीं था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static