उन्नाव में एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने यूपीडा के 4 कर्मचारियों को रौंदा; मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 02:48 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने यूपीडा (UPIDA) के 4 कर्मचारियों को कुचल दिया, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के 258 माइलस्टोन पर शनिवार को हुई।
तेज रफ्तार वाहन ने यूपीडा कर्मचारियों को रौंदा, हादसे के बाद मचा हड़कंप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर किनारे काम कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन उनसे टकरा गया। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सभी चारों कर्मचारियों को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लिए, मौत की वजह और जांच जारी
सूचना मिलने के बाद बेहटा मुजावर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक पूरी तरह से नहीं हुई है, लेकिन यह चारों कर्मचारी यूपीडा के बताए गए हैं। दुर्घटना के कारणों की भी जांच चल रही है।