भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत: दर्शनार्थियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे सभी

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:11 AM (IST)

Jaunpur Accident: यूपी के जौनपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 लोगों बुरी तरह घायल हो गए है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

ऐसे हुआ हादसा 
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में रविवार की रात को हुआ। दरअसल, छत्तीसगढ़ से 50 श्रद्धालुओं से भरी बस अयोध्या गई थी। अयोध्या दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। भोर में करीब तीन बजे बस लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में पहुंची थी। जहां ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में बस टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। 

हादसे के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया। जहां चिकित्सकों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य श्रद्धालुओं का इलाज जारी है। सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static