भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, 5 मजदूर घायल, एक की मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 01:36 PM (IST)

आजमगढ़ ( शुभम सिंह ): जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र में छतवारा के निकट बयासी के पास बीती देर रात भीषण सड़क हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मंडलीय/जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजदूर की हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडिकल चक्रपानपुर रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर चालक शिव प्रकाश मजदूरों को इटौरा के बयासी के पास छत की ढलाई के बाद ट्रैक्टर पर करीब एक दर्जन मजदूरों को बैठाकर ले जाने की तैयारी में था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर के ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण रही की एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान प्रकाश राम निवासी सूतरही, थाना मोहम्मदाबाद, मऊ के रूप में की गई है।

जबकि कई मजदूर बेहोश हो गये, जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाये। इस घटना में घायल 5 मजदूरों में लाल बिहारी यादव, दुर्जन राम, प्रेमचंद, हरिद्वार और धर्मराज रहे। इनमें दुर्जन राम और प्रेमचंद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि हरिद्वार और धर्मराज मऊ जिले के रहने वाले बताए गये।

पुलिस ने बताया घायलों में एक मजदूर लाल बिहारी की हालत गंभीर होने पर उसे मंडलीय/जिला अस्पताल से राजकीय मेडिकल चक्रपानपुर में रेफर किया गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ट्रक को कब्जे में ले लिया है। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static