बांदा में युवती लापता, जीजा पर लेकर भागने का आरोप—1 लाख रुपए और गहने भी गायब; परिवार में मचा हड़कंप!
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 01:42 PM (IST)
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवती अचानक घर से लापता हो गई। लड़की के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को उसका सगा जीजा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इतना ही नहीं, युवती घर से 1 लाख रुपए नकद और कुछ गहने भी लेकर गई है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सर्विलांस की मदद से लड़की की खोज शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवती को ढूंढ़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिता ने की हर जगह तलाश, ना मिलने पर दर्ज कराया मामला
मामला पैलानी थाना क्षेत्र का है। पिता के मुताबिक, उनकी बेटी कुछ दिनों पहले घर से अचानक गायब हो गई। उन्होंने रिश्तेदारों के घर, गांव और आसपास के इलाकों में हर जगह तलाश की, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी बड़ी बेटी के पति (यानी लापता लड़की के जीजा) पर उसे साथ ले जाने का आरोप लगाया।
दामाद से पूछताछ, लेकिन आरोप की पुष्टि नहीं—पुलिस
पैलानी थाने के SHO राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दामाद को पूछताछ के लिए बुलाया गया। दामाद अपनी पत्नी (लड़की की बड़ी बहन) के साथ थाने आया था। शुरुआती जांच में उसके द्वारा युवती को ले जाने के स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं। SHO ने बताया कि लड़की बालिग है, इसलिए पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है। युवती को जल्द बरामद कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

