24 घंटे का डर…! लखनऊ के मॉल में मिला रहस्यमयी धमकी-पत्र, कौन उड़ाएगा शहर? पुलिस-एजेंसियों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 06:45 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शहर के एक बड़े मॉल के बाथरूम में एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में लिखा था कि अगले 24 घंटे में लखनऊ की कई जगहों—स्कूलों, सरकारी इमारतों और कुछ अन्य भवनों को बम से उड़ाया जाएगा। पत्र में धमकी देने वाले किसी व्यक्ति या संगठन का नाम नहीं है।

तुरंत हरकत में आई पुलिस
पत्र मिलने के बाद लखनऊ पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई। कई जगहों पर बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। विधानसभा, लोक भवन, हजरतगंज और आसपास के कई संवेदनशील इलाकों में। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड के साथ तलाशी ली गई। अभी तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

खंगाले जा रहे हैं CCTV फुटेज
पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मॉल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि यह पत्र किसने रखकर गया। भीड़भाड़ वाले सभी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अलग-अलग टीमों को शहर भर में चेकिंग और निगरानी के लिए लगाया गया है।

पुलिस अधिकारियों का बयान
अपर पुलिस उपायुक्त जितेंद्र दुबे ने बताया कि पत्र में लखनऊ की कई इमारतों को उड़ाने की बात लिखी है। इसमें स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को भी निशाना बनाने का जिक्र है। इसी वजह से सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं।

देशभर में अलर्ट
दिल्ली में हाल ही में हुए धमाकों के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट थीं। अब लखनऊ में धमकी आने के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static