हैवानियत: 4 साल के बच्चे ने बिस्तर पर कर दिया पेशाब, पिता ने तब तक मारा जब तक नहीं हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 10:48 AM (IST)

कानपुर: कहते है कि बाप बच्चों का रक्षक होता है, लेकिन वहीं बाप जब भक्षक बन जाए तो इससे असहनीय बात क्या हो सकती है। मामला कानपुर का है। जहां बिस्तर पर पेशाब करने से गुस्साए बाप ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने 4 साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। पिता तब तक मासूम को मारता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इस दौरान पत्नी और बेटियों को बाप के आगे रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन बाप अपनी हैवानियत दिखाता रहा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि घटना घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित हथेरुआ गांव के पास की है। जहां हमीरपुर जिले का रहने वाला संतराम भट्ठे में काम करता था। वह पत्नी अनीता के साथ लकी भट्टे में मजदूरी करता था। वहीं, झोपड़ी में पत्नी, तीन बेटियों और 4 साल के मासूम बेटे के साथ रहता था। 15 दिसंबर की सुबह 5 बजे बेटे रविंद्र ने बिस्तर पर पेशाब कर दिया। इस बात से संतराम इतना आगबबूला हुआ कि उसने रविंद्र को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। उसने मासूम को तब तक मारा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए। वहीं बेटे की मौत के बाद उसने पत्नी अनीता को धमकाया कि यह बात किसी और को बताई तो वह सब का कत्ल कर देगा। जिसके बाद चुपचाप लोडर से बच्चे की लाश सहित वह अपनी पत्नी और बेटियों को लेकर हमीरपुर स्थित अपने गांव छानी चला गया।

आरोपी संतराम की पत्नी ज्यादा देर तक अपने बेटे को खोने का गम ना छुपा पाई। उसने सारी घटना अपने भाई को बताई। जिसके बाद भाई ने अनीता के साथ घाटमपुर थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने हमीरपुर स्थित संतराम के गांव में जाकर उसे गिरफ्तार किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static