यूपी में 46.96 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद, लाभान्वित किसानों के खातों में किया गया भुगतान
punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 08:06 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी क्रय वर्ष 2021-22 के तहत गेहूं के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुन्तल की दर से गेहूं की खरीद करते हुए अब तक 4696521.87 मीट्रिक टन खरीद कर ली गयी है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 103705.14 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गयी है। प्रदेश सरकार एक अप्रैल से किसानों से गेहूं खरीद कर रही है, जो कि आगामी 15 जून तक जारी रहेगी। इसके तहत अब तक 1029509 किसानों को लाभान्वित किया गया है और 7388.171 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है।