जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद, CM योगी ने जताया दुख, कहा- सेना के जवानों का निधन हृदय विदारक है...

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 09:32 AM (IST)

लखनऊ: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी पुंछ (Poonch Terror Attack) में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमले से ट्रक में आग लगने से हुई सेना के 5 जवानों की मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। ट्वीट में उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में ट्रक में आग लगने की दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें! ॐ शांति!

PunjabKesari

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जताया शोक
मुख्यमंत्री के साथ-साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने सेना के वीर जवानों के निधन पर शोक जताते हुए उनके प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए उनके शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

PunjabKesari

डिप्टी सीएम ने भी किया जवानों की शहादत को नमन
जम्मू-कश्मीर हमले की बात सुनकर उपमुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 'जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी में भीषण आग से कई जवानों के शहीद होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। मैं शहीद जवानों की शहादत को नमन करता हूं और उनकी आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'

PunjabKesari 
सेना के वाहन में आग लगने से 5 जवान हुए शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को एक आतंकवादी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना ने एक बयान में कहा है कि हमले में शहीद हुए जवान राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के थे और उन्हें इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया था। सेना ने कहा कि, जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और संभवत: ग्रेनेड की चपेट में आने के कारण उसमें आग लग गई। शहीद हुए जवानों की पहचान हवलदार मंदीप सिंह, लांसनायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static