आगरा में दवाओं की कालाबाजारी पर लगेगी लगाम: प्रत्येक थाना क्षेत्र में 50-50 सदस्यों की ‘कोराना योद्धा टीम'' गठित

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 12:57 AM (IST)

आगरा: कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए जिले में लागू आंशिक लॉकडाउन का लोगों द्वारा सख्ती से पालन नहीं किए जाने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में 50-50 सदस्यों वाली ‘कोरोना योद्धा टीम' गठित करने का फैसला लिया है।

पुलिस अधीक्षक, सदर सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने मंगलवार को बताया कि इस टीम के सदस्य ना सिर्फ कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे बल्कि दवाओं की जमाखोरी और कालाबाजारी पर भी नजर रखेंगे। प्रशासन ने मंगलवार को थाना हरीपर्वत क्षेत्र में 50 सदस्यों वाली यह टीम का गठन किया और वर्दी के रूप में प्रत्येक सदस्य को सफेद टीर्शट दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static